लखीसराय, सितम्बर 17 -- चानन, निज संवाददाता। झारखंड के हजारीबाग जंगल में सोमवार की अहले सुबह नक्सलियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ में एक करोड़ के इनामी नक्सली सहदेव सोरन उर्फ प्रवेश सहित तीन हार्डकोर नक्सली के मारे जाने से नक्सली संगठन पूरी तरह बैकफूट पर आ गया है। इसके पहले 25 लाख के इनामी नक्सली प्रवक्ता अरबिंद यादव उर्फ नेता जी के मारे जाने से चानन, पीरीबाजार, कजरा में नक्सली पूरी तरह बैकफूट पर चला गया था। इन दोनों नक्सलियों की हनक चानन, कजरा, पीरीबाजार के साथ ही पड़ोसी जिले जमुई, बांका, मुंगेर, में ज्यादा थी। पिछले दो दशक में प्रवेश एवं नक्सली प्रवक्ता अरविंद यादव का खौफ सिर चढ़कर बोलता था, जिसने भी इसके साथ बगावत की उसे मौत की नींद सुला दी। ------- प्रवेश व अविनाश के नेतृत्व में हुआ था इंटरसीटी पर हमला: कजरा कांड के बाद 13 जून 2013 को ...