चम्पावत, जुलाई 9 -- चम्पावत। जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट को पंचायत चुनाव का प्रशिक्षण दिया। सीडीओ एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जीएस खाती ने प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। सीडीओ ने बताय कि जिले में नौ जोनल और 44 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने जोनल मजिस्ट्रेट को अपने-अपने क्षेत्र की टीमों के साथ समंवय बनाने के निर्देश दिए। सभी अधिकारियों को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित निर्वाचन कराने को कहा। मास्टर ट्रेनर जीवन कालोनी, एमपी जोशी और पीएस उपाध्याय ने सामग्री वितरण, मतदेय स्थलों की व्यवस्था, मतपेटयों की सीलिंग और स्ट्रॉंग रूम में सुरक्षित जमा करने की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...