बोकारो, जुलाई 5 -- सीआईएससीई ज़ोनल एथलेटिक्स मीट का आयोजन संत ज़ेवियर्स विद्यालय में शनिवार को उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इसमें कुल 12 विद्यालयों के विद्यार्थी अंडर 14 , अंडर17 व अंडर19 ग्रुप के छात्र व छात्रा ने हिस्सा लिया। जिसमें डी एन एस मुगमा , एफआरआई , सिंदरी , सीटीपीएस , भुली , मैथन , सीएमआरआई , कोराडीह , कॉर्मल डिगवाडीह , कॉर्मल धनबाद , लोयोला तालडंगा , संत ज़ेवियर्स विद्यालय बोकारो के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस खेल महाकुंभ का शुभारंभ खिलाड़ियों की उपस्थिति पंजीकरण व प्रमाण-पत्र सत्यापन से हुआ। मंच पर उद्घाटन समारोह प्रार्थना नृत्य से हुआ। प्रधानाचार्य फादर अरुण मिंज न औपचारिक उद्घोषणा के साथ मीट का विधिवत शुभारंभ किया। इसके बाद विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें दौउ़ प्रतियोगिता, लम्बी कूद, गोला फेंक, रि...