देवघर, जुलाई 30 -- देवघर, प्रतिनिधि देवघर-गोड्डा मार्ग पर मंगलवार को हुए सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही संतालपरगना के जोनल आईजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा देवघर सदर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पीकू वार्ड में भर्ती घायल श्रद्धालुओं से मुलाकात कर हादसे की पूरी जानकारी ली। घायलों की स्थिति जानने के बाद आईजी ने हरसंभव चिकित्सीय सहायता देने का आश्वासन दिया। उसके बाद वह डीएस कार्यालय पहुंचे और तकरीबन एक घंटे तक कैंप किया। उन्होंने घटना से जुड़े सभी तथ्यों की समीक्षा की। आईजी ने कहा कि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि श्रावणी मेला क्षेत्र में किसी भी हालत में लापरवाही न बरती जाए। बताया कि ऑन ड्यूटी पुलिस पदाधिकारी और जवानों को चौक-चौराहों पर तैनात किया गया है, जो मेला क्षेत्...