लखनऊ, नवम्बर 4 -- नगर आयुक्त की सख्त चेतावनी के बावजूद सिफारिशों का दौर जारी महापौर-नगर आयुक्त विवाद के बीच तबादलों ने बढ़ाई हलचल लखनऊ, प्रमुख संवाददाता नगर निगम में सोमवार को हुए बड़े पैमाने पर तबादलों के बाद मंगलवार को ही अधिकारियों में जोड़-तोड़ का दौर शुरू हो गया। जोनल अधिकारी व जोनल सेनेटरी अफसर की कुर्सी पाने के लिए कई अधिकारी अब सिफारिशें लगाने में जुट गए हैं। नगर आयुक्त गौरव कुमार की स्पष्ट चेतावनी के बावजूद कई अधिकारी सिफारिशों में लग गये हैं। जबकि नगर आयुक्त ने स्पष्ट कहा था कि अगर किसी ने सिफारिश लगाई तो निलंबन तय है। लिफाफों में बांटे गए तबादला आदेश नगर आयुक्त ने सोमवार को 7 जोनों के अधिकारियों के तबादले कर सभी को स्मार्ट सिटी दफ्तर बुलाया था। किसी को पहले से भनक न लगे, इसलिए आदेश बंद लिफाफे में दिए गए और गेट तक बंद करा दिया ग...