बागेश्वर, जुलाई 4 -- त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को निष्पक्ष शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर बद्री दत्त पांडे कैंपस सभागार में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम तथा जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को दो पालियों में प्रशिक्षण दिया। 280 पीठासीन अधिकारी, 280 मतदान अधिकारी प्रथम, छह जोनल व 23 सेक्टर मजिस्ट्रेटों सहित कुल 589 मतदान अधिकारियों को मतदान का सैद्धांतिक और व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने सभी मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने और पीठासीन अधिकारियों को निर्देश पुस्तिका का भली भांति अध्ययन करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि शांति पूर्ण मतदान सम्पन्न कराने में पीठासीन अधिकारियों का अहम रोल होता है। जो भी आपके मन में शंकाएं हैं, उनका यहीं पर समाधान कर लें। इस दौरान मास्टर ट्रेनर डॉ. राजी...