लखीमपुरखीरी, अगस्त 21 -- पढुआ थाना क्षेत्र के जोधापुरवा गांव में बुधवार की रात चोरों ने आतंक मचाते हुए दो घरों को निशाना बनाया। चोरों ने घरों के ताले और दीवारें तोड़कर लाखों के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। वारदात से पूरे गांव में हड़कंप और दहशत फैल गई है। पहली घटना अमित वर्मा के घर पर हुई। अमित बरामदे में सो रहे थे तभी चोर जाल के सहारे घर में दाखिल हुए और कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने बक्से और सेफ से पीतल के बर्तन, एक हार, चैन, दो जोड़ी झुमकी, पांच जोड़ी पायल,मांगबेंदी,कमर बिछुआ और पांच हजार रुपये नकद पार कर दिए। दूसरी वारदात सतीश वर्मा के घर पर घटी चोर दीवार में सेंध लगाकर कमरे के अंदर घुसे और भीतर से दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद उन्होंने सेफ और बक्से का ताला तोड़कर हार, झाला, झुमका, चैन, मंगलसूत्र, तीन जोड़ी पायल, अंगूठी और नकदी चोरी...