लखीमपुरखीरी, अगस्त 18 -- धौरहरा रेंज के जोधापुरवा गांव में सोमवार को आबादी के पास गन्ने के खेत में तेंदुए को देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले सात दिनों से लगातार अलग-अलग स्थानों पर तेंदुआ देखा जा रहा है। बीती रात भी बीर बाबा के स्थान पर उसकी मौजूदगी देखी गई थी। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई थी, लेकिन अभी तक विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। दो दिन पहले तेंदुए ने ग्रामीण गोपाल वर्मा के घर के बाहर बंधे मवेशी पर हमला कर दिया था। मवेशी की आवाज सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शोर मचाय। इसके बाद तेंदुआ खेतों की ओर भाग गया। तभी से वह गांव के पीछे गन्ने के खेत में छिपा हुआ बताया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सूचना देने के बावजूद वन विभाग न तो मौके पर आया और न ही पिंजरा लगाया गया। ग्रामीणों ने विभाग पर...