समस्तीपुर, दिसम्बर 19 -- उजियारपुर। जोधपुर से अपहृत प्रेमिका संग प्रेमी को पुलिस ने रेवारी गांव में छापेमारी कर दबोच लिया। उक्त कार्रवाई राजस्थान की जोधपुर पुलिस की टीम ने अंगारघाट पुलिस के सहयोग से किया। जानकारी देते हुए अंगारघाट थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार ने बताया की राजस्थान के जोधपुर जिलांतर्गत कुरी भक्तासनी थाना क्षेत्र में मजदूरी करने के दौरान रेवारी गांव निवासी भोला राम का पुत्र नितिन कुमार को हर्षिता गौतम में प्रेम प्रसंग था। इसके बाद उसने लड़की का अपहरण कर लिया। हर्षिता के परिजन ने कुरी भक्तासनी थाना में नितिन कुमार पर 4 नवंबर को अपहरण का केस दर्ज कराया था। इसके बाद राजस्थान पुलिस की 3 सदस्यीय टीम ने बुधवार को अंगारघाट थाना पहुंची। जहां पुलिस के सहयोग से रेवारी गांव के हरपुर भेली से अपहृता के संग आरोपी को गिरफ्तार कर ली। वहीं उसे ल...