जयपुर, मई 28 -- जोधपुर के माता का थान थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस के हेड कांस्टेबल को स्कॉर्पियो से कुचलने की कोशिश की। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। यह घटना उस दिन सामने आई है जब शहर में एक अन्य मामले में डंपर से कुचलकर एक कांस्टेबल की मौत हो गई थी और उनके अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी। घटना माता का थान थाना क्षेत्र की है, जहां हेड कांस्टेबल प्रतापराम किसी मामले की जांच के सिलसिले में भदवासिया रोड पर पहुंचे थे। इसी दौरान स्कॉर्पियो में सवार होकर राहुल कच्छवाह नाम का हिस्ट्रीशीटर अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राहुल ने स्कॉर्पियो को तेज़ी से चलाकर कांस्टेबल प्रतापराम की ओर बढ़ाया और कई बार वाहन...