जोधपुर, नवम्बर 15 -- जोधपुर के बोरानाडा थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। भांडू-फींच रोड पर एक डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि एक युवक सड़क पर दूर तक जा उछला, जबकि दूसरा झाड़ियों में गिरा पाया गया। घटना के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हादसा शाम करीब 6:30 बजे हुआ, जब बाइक सवार दोनों युवक भांडू की तरफ आ रहे थे, जबकि डंपर फींच की दिशा में जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार डंपर ने सामने से आ रही बाइक को सीधे चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पूरी तरह पलट गई और दोनों युवक मौके पर ही दम तोड़ बैठे। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके ...