जोधपुर, नवम्बर 26 -- जोधपुर की ठंडी रात में मंगलवार करीब दो बजे ओसियां रोड पर अचानक एक चीखती आवाज़ गूंजी-ब्रेक की चीख, धातु के टकराने की तेज धमक, और फिर सन्नाटा। स्टेट हाईवे पर मथानिया के उम्मेद नगर के पास यह वही जगह थी जहां गाजर से भरा तेज रफ्तार ट्रक एक इको कार से टकराया और पलक झपकते ही ओसियां के रहने वाले एक युवा दंपती की जिंदगी छिन गई। मंगलवार को दिनभर खुशियों से घिरे रहने वाले जितेंद्र सोनी माहेश्वरी (32) और उनकी पत्नी पायल चांडक (30) रात होते-होते मौत की इस अनचाही मुलाकात से मिलेंगे-किसी ने सोचा भी नहीं था। दोनों अपने एक दोस्त की शादी में शामिल होने जोधपुर आए थे। शादी की हलचल, रिश्तेदारों से मुलाकात, दोस्तों के साथ हंसी-मजाक. सब खत्म करके देर रात वे अपनी इको कार से वापस ओसियां की ओर निकल गए। लेकिन ओसियां पहुंचने से कुछ किलोमीटर पहले...