जोधपुर, अगस्त 6 -- जोधपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने शादी के रिश्ते और भरोसे दोनों को शर्मसार कर दिया है। यहां एक प्रॉपर्टी डीलर युवक की शादी सुनियोजित साजिश के तहत एक शादीशुदा लड़की से करवा दी गई। महज दो दिन बाद दुल्हन अपने साथियों के साथ भागने की फिराक में थी, लेकिन जब उसका पर्दाफाश हुआ तो कमरे में युवक को बंद कर छत से रस्सी बनाकर नीचे कूद गई। गिरने से उसे गंभीर चोट आई और फिलहाल अस्पताल में भर्ती है। इस घटना ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है। घटना जोधपुर के बनाड़ थाना इलाके की है, जहां पीड़ित युवक भरत पारीक ने 5 अगस्त को कोर्ट के माध्यम से धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेजों और ठगी का केस दर्ज करवाया है। केस में युवती सहित कुल 6 लोगों के नाम हैं, जो इस शादी की पूरी साजिश का हिस्सा बताए जा रहे हैं। भरत पारीक ने पुलिस को बताया कि इस पूरे ...