नई दिल्ली, जनवरी 24 -- जोधपुर शहर में नशे के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए एक बड़ा और कड़ा संदेश दिया है। अब तक जहां पुलिस की कार्रवाई मुख्य रूप से नशे की तस्करी करने वालों तक सीमित रहती थी, वहीं अब मादक पदार्थों का सेवन करने वालों पर भी सीधे एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में उदय मंदिर थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर अफीम का सेवन कर रहे 6 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कमिश्नरेट क्षेत्र में बीते कुछ वर्षों में यह पहला मामला माना जा रहा है, जिसमें नशा करने वालों के खिलाफ सीधे NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई राइकाबाग क्षेत्र में की गई।सार्वजनिक स्थान पर चल रहा था अफीम का सेवन उदय मंदिर थाना अधिकारी सीताराम खोजा ने ब...