जोधपुर, मई 14 -- जोधपुर शहर के करवड़ थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब टोल टैक्स को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। रिंग रोड पर स्थित एक टोल नाके पर कार सवार युवकों ने खुद को 'स्थानीय निवासी' बताते हुए टोल देने से इनकार कर दिया। जब टोलकर्मियों ने उनसे पहचान पत्र मांगा तो मामला बिगड़ गया। कार से उतरकर युवकों ने जमकर हंगामा किया और एक युवक ने पिस्तौल निकालकर हवाई फायरिंग कर दी। घटना की पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शाम करीब 6 बजे एक कार टोल नाके पर आकर रुकी। कार में चार युवक सवार थे। उन्होंने टोल कर्मियों से बहस करते हुए कहा कि वे लोकल हैं और उन्हें टोल नहीं देना होगा। इस पर टोल कर्मियों ने नियमों का हवाला देते हुए उनसे कोई पहचान पत्र या आधार कार्ड दिखाने को कहा। इसी बात को लेकर युवकों और टोल कर्मियो...