जोधपुर, अक्टूबर 25 -- जोधपुर के रातानाडा इलाके में शुक्रवार रात एक दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। यहां एक ज्वेलर ने चाकू से खुद का गला काट लिया, जबकि उसे बचाने पहुंचे पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना इतनी भयावह थी कि मौके पर मौजूद परिजन और पड़ोसी भी सन्न रह गए। घायल पिता और बेटे को तुरंत महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, मृतक ज्वेलर की पहचान ओमप्रकाश सोनी (45) निवासी होटल फर्न के पास, रातानाडा के रूप में हुई है। उसके पिता सत्यनारायण सोनी (65) भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हैं। बताया गया कि ओमप्रकाश लंबे समय से शराब की लत से परेशान था और आए दिन परिवार में विवाद करता था। शुक्रवार रात भी वह नशे में घर पहुंचा और झगड़ा करने लगा। थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि घटना करीब...