नई दिल्ली, जुलाई 10 -- राजस्थान में सिंथेटिक ड्रग्स एमडी (मेफेड्रोन) का जहर किस तेजी से फैल रहा है, इसका जीता-जागता उदाहरण श्रीगंगानगर से सामने आया है। यहां शिक्षकों की आड़ में दो लोग नशे के कारोबार का ऐसा नेटवर्क चला रहे थे, जिसे देखकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम भी हैरान रह गई। दोनों आरोपी स्कूलों में विज्ञान पढ़ाते थे-एक सरकारी स्कूल में और दूसरा निजी स्कूल में। लेकिन क्लासरूम से बाहर ये 'केमिस्ट' एमडी जैसी खतरनाक ड्रग्स तैयार कर रहे थे। एनसीबी जोधपुर जोन के क्षेत्रीय निदेशक घनश्याम सोनी ने बताया कि श्रीगंगानगर के पॉश इलाके रिद्धि सिद्धि एनक्लेव के ड्रीम होम्स अपार्टमेंट में चल रही इस गुप्त लैब का भंडाफोड़ किया गया। एनसीबी की टीम ने फ्लैट पर छापा मारकर 780 ग्राम मेफेड्रोन (MD) जब्त किया, जिसकी बाजार में कीमत लाखों में है। सा...