जोधपुर, सितम्बर 27 -- राजस्थान के जोधपुर जेल में बंद सोनम वांगचुक के समर्थन में नारे लगाने वाले एक आदमी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। खुद को चुरू जिले का बताने वाला यह आदमी हाथ में तिरंगा लेकर जेल के बाहर पहुंचा और नारे लगाने लगा। उसने कहा कि वांगचुक देशभक्त हैं। पुलिस ने शनिवार को जोधपुर सेंट्रल जेल के बाहर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। यहां सोनम वांगचुक लेह हिंसा के सिलसिले में एनएसए के तहत बंद हैं। यह आदमी वांगचुक के पक्ष में नारेबाजी कर रहा था। राजस्थान के चुरू जिले का रहने वाला विजय पाल जेल के पास मीडियाकर्मियों के सामने हाथ में तिरंगा लेकर आया और 'भारत माता की जय' का नारा लगाने लगा। उसने खुद को वांगचुक का समर्थक बताया। पुलिस उसे तुरंत वहां से अपने साथ ले गई। रातानाडा थाने के प्रभारी दिनेश लखावत ने कहा कि विजय पाल को हिरासत में ले...