जोधपुर, अक्टूबर 21 -- जोधपुर एम्स में घटी एक ऐसी घटना जिसने पूरे चिकित्सा तंत्र पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां नाम की गफलत में एक मरीज को गलत खून चढ़ा दिया गया - और दस दिन बाद उसकी मौत हो गई। अस्पताल की गलती ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं, और अब पूरा मामला रहस्य और सस्पेंस से भरा हुआ है। 6 अक्टूबर की सुबह जोधपुर एम्स के जनरल वार्ड में दो मरीज भर्ती हुए - दोनों का नाम था मांगीलाल। एक, 80 वर्षीय बुजुर्ग मांगीलाल पांचौड़ी (नागौर) के रहने वाले, जो एनीमिया से पीड़ित थे। दूसरे, 50 वर्षीय मांगीलाल बिश्नोई, बालोतरा जिले के डोली गांव के निवासी, जिन्हें मधुमक्खी के डंक से एलर्जिक रिएक्शन के बाद भर्ती कराया गया था। दोनों एक ही वार्ड में थे, नाम एक जैसा था, और यही बनी उस मौत की वजह। 10 अक्टूबर को दोपहर करीब 3 बजे अस्पताल के स्टाफ ने बिश्नोई परिवार को...