मैनपुरी, दिसम्बर 19 -- मैनपुरी। फसलों में डीएपी, यूरिया खाद का अधिक इस्तेमाल हो रहा है। किसान अधिक उत्पादन की चाह में अधिक खाद का डाल रहे हैं। जिससे मृदा पर विपरीत असर पड़ रहा है। शुक्रवार को जिला कृषि अधिकारी अविशांक सिंह चौहान ने थोक व फुटकर दुकानदारों के साथ बैठक की और किसानों को संतुलित मात्रा में खाद वितरण के निर्देश दिए। पीएम प्रणाम योजना के अंतर्गत यूरिया, डीएपी खादों के संतुलित उपयोग और उर्वरकों के पोषक तत्वों को अन्य उर्वरक के माध्यम से पूर्ति किया जाना है ताकि मृदा और पर्यावरण की गुणवत्ता बनी रहे। कृषि अधिकारी ने कहा कि दुकानदार खाद व बीज का लाइसेंस दुकान पर लगाएं। खाद और बीज निर्धारित मूल्य पर बिक्री किया जाए। बीज बिक्री के समय किसान को रसीद दी जाए। विक्रेता अपनी दुकान पर स्टॉक, रेट बोर्ड पर प्रदर्शित करें। खाद की बिक्री किसानो...