बक्सर, अक्टूबर 30 -- रुझान डुमरांव के किसानों के बीच रबी बीज का किया जा रहा वितरण कुल 8 हजार निबंधित किसानों के बीच वितरीत करना है बीज फोटो संख्या- 36, कैप्सन- डुमरांव प्रखंड कार्यालय स्थित ई-किसान भवन गेट पर किसानों में बीज वितरित कराती बीएओ श्रुति प्रिया। डुमरांव, निज संवाददाता। रबी फसल के बीज का वितरण एक माह पहले शुरू किया गया था, लेकिन बीज कम पड़ जाने के कारण कुछ किसान इससे वंचित रह गए थे। दोबारा बीज आने के बाद इसकी सूचना उन किसानों को दी गई। गुरूवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन में उन्हें रबी फसल का बीज दिया गया। बीज का वितरण बीएओ श्रुति प्रिया, किसान सलाहकार राजीव कुमार सहित अन्य कृषि सलाहकारों व समन्वयकों की मौजूदगी में किया गया। बता दें कि डुमरांव प्रखंड में कुल 8 हजार किसान निबंधित हैं। नियामानुकुल उन्हीं को कृषि संबंधित ...