रामपुर, सितम्बर 13 -- जोतबही के हिसाब से अधिक उर्वरक की बिक्री पर जिला कृषि अधिकारी ने छह दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिए। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि उर्वरकों का क्रय अपनी जोतबही एवं फसल की संस्तुति के अनुसार ही करें। यदि किसी विक्रेता द्वारा उर्वरक की बिक्री निर्धारित दरों से अधिक पर की जाती है या उर्वरक के साथ अन्य कम प्रचलित उत्पादों की टैगिंग की जाती है तो कार्रवाई की जाएगी। जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने बताया कि अगस्त टॉप-20 यूरिया बायर्स की जांच में पाया गया कि मेसर्स ज्योतिपथ पंजाबनगर, मैसर्स मालवा एग्रो बिलासपुर एवं मैसर्स अनम कृषि सेवा केंद्र, टांडा के द्वारा कृषकों को यूरिया की बिक्री उनकी जोतबही से अधिक मात्रा में की गई। इसके अतिरिक्त मेसर्स हाजी पेस्टीसाइड, मेसर्स हदीशा पेस्टिसाइड फर्टिलाइज़र एवं मनकरा सहकारी ...