फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 30 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। जनपद में खाद की चल रही मारामारी के बीच कृषि विभाग भी अलर्ट मोड में है। समितियों से लेकर दुकानों पर खाद को लेकर जिस तरह से हाय तौबा मची है उसको देखते हुये विभागीय स्तर से निगरानी बढ़ायी गयी है। जिला कृषि अधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि किसानों से इंतखाब खसरा खतौनी, जोत वही और बोयी जाने वाली फसल की जानकारी के बाद संस्तुत मात्रा में खाद का विक्रय दुकानदार करें। निर्धारित मूल्य से अधिक यदि खाद बेची जाती है तो थोक, खुदरा विक्रेता के खिलाफ उर्वरक नियंत्रण अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई सुनिश्चित होगी। उन्होंने बताया कि किसान अपनी आवश्यकता के अनुसार ही संस्तुत मात्रा में खाद का प्रयोग करें और खाद खरीदते समय रसीद अवश्य प्राप्त करें। जिला कृषि अधिकारी बीके सिंह ने बताया कि उर्वरक वितरण की सज...