लखनऊ, अप्रैल 25 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं परीक्षाओं में सफलता पाने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने 12वीं में प्रयागराज की छात्रा महक जायसवाल तथा 10वीं में जालौन के छात्र यश प्रताप सिंह को उत्तर प्रदेश में अव्वल आने व मेरिट सूची में उच्च स्थान पाने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा है कि यह उनके विशेष प्रयासों, गुरुजनों के प्रेरक मार्गदर्शन व अभिभावकों के अपने नौनिहालों के प्रति चेतना का प्रतिफल है। विद्यार्थियों ने कठिन परिश्रम और अनुशासन से जो सफलता प्राप्त की है, वह उनके परिवार व शिक्षकों के लिए भी सम्मान व गौरव की बात है। किन्हीं कारणों से असफल विद्यार्थियों को सन्देश देते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वह कतई निराश न हों, कोशि...