नई दिल्ली, अगस्त 9 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जेएनयू में लोहित हॉस्टल के समीप मुगल दरबार रेस्टोरेंट के मालिक तौसीफ आलम ने बयान जारी कर कहा कि मैं बुखार के कारण उस वक्त रेस्टोरेंट में मौजूद नहीं था। लेकिन मुझे अपने स्टाफ द्वारा कुछ छात्रों के साथ दुर्व्यवहार की सूचना मिली है। इस घटना में किसी भी तरह का साम्प्रदायिक कोण नहीं था। मैं अपने स्टाफ के ऐसे व्यवहार का कभी समर्थन नहीं करता और इस पर कड़ी कार्रवाई करूंगा। पूरे जेएनयू समुदाय से मैं दिल से माफी मांगता हूं और भरोसा दिलाता हूं कि भविष्य में ऐसा कोई कृत्य दोबारा नहीं होगा। हम हमेशा आपसी भाईचारे में विश्वास रखते हैं और मैं हमेशा जेएनयू के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करता हूं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...