बागेश्वर, जून 5 -- चम्पावत। रीठासाहिब के तीन दिनी जोड़ मेले में छह स्थानों पर लंगर लगाए जाएंगे। मेले को लेकर रीठासाहिब में हुई बैठक में एडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए। एडीएम जयवर्धन शर्मा ने बताया कि मेले के दौरान सूखीढांग, डांडा, बुड़म, नलिया चौकी, कोली ढेक में लंगर लगाए जाएंगे। उन्होंने जल संस्थान को पानी के टैंकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। एडीएम ने आरटीओ को डबल डेकर बस को टनकपुर में ही रोकने के निर्देश दिए। पार्किंग और रीठासाहिब सड़क को समय से दुरुस्त करने को कहा। जिला पंचायत को सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यानें ध्यान देने के निर्देश दिए। बाजार से गुरुद्वारे तक स्ट्रीट लाइट लगाने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...