पीलीभीत, जून 17 -- कस्बे में रविवार रात 12 बजे से गुल हुई बिजली सोमवार को पूरे दिन नहीं आई। बिजली न आने से आमजन परेशान हो गया। इस दौरान घरों में लगे इनवर्टर और बैटरी डाउन हो गई। साथ ही मोबाइल भी डाउन हो गए। बिजली न होने के कारण छोटे-छोटे बच्चों तथा बुजुर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली कर्मचारियों ने अपने-अपने मोबाइल बंद कर रखे हैं। बिजली न होने के कारण नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में हाहाकार मचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...