बरेली, जुलाई 5 -- जारी रहता है नोटिस, सेफ्टी ऑडिट का नहीं ध्यान - हादसा हुआ तो निपटना होगा मुश्किल, फायर ब्रिगेड पर भी इंतजाम नहीं बरेली, मुख्य संवाददाता। बहुमंजिला इमारत में कोई भी हादसा होने के बाद अग्निशमन विभाग नोटिस जारी करता है और फिर भूल जाता है। न तो अपार्टमेंट बनाने वाले उस पर ध्यान देते हैं और न ही विभाग के अफसर। इससे भी बड़ी बात यह है कि बहुमंजिला इमारतों में आग बुझाने के यहां पर्याप्त इंतजाम भी नहीं है। मई 2024 में प्रेमनगर के नंदी हाइट्स अपार्टमेंट में शॉर्टर्किट से आग लगी थी और पूरी इमारत कुछ ही देर में धुआं से भर गई। इससे पूर्व फरवरी में डीडीपुरम में एक अपार्टमेंट में तीसरी मंजिल पर आग लगी। तीन साल पहले जंक्शन रोड पर भी एक बहुमंजिला इमारत के अपार्टमेंट आग लगी थी और उसे बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इन हादसों के बाद अग्न...