नई दिल्ली, अगस्त 9 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रसंघ चुनाव के निमित्त जारी कॉलेज एवं विश्वविद्यालय परिसर विरूपण विरोधी दिशानिर्देश के पांचवें बिंदु में वर्णित प्रत्येक उम्मीदवार से 1 लाख रुपये का बांड भरने के प्रावधान को छात्र विरोधी और अलोकतांत्रिक करार देते हुए इसकी कड़े शब्दों में निंदा करती है। एबीवीपी ने बयान जारी कर कहा है कि यह अधिसूचना विशेष रूप से सामान्य एवं आर्थिक रूप से कमजोर तबके के छात्रों को चुनाव लड़ने से रोकने का काम करेगी। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव देश की राजनीति को दिशा देने वाला एक प्रमुख मंच है, और इसमें सभी वर्गों के छात्रों की समान भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए। एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन से इस भेदभावपूर्ण एवं अवसर की समानत...