चाईबासा, मई 19 -- जगन्नाथपुर।हाटगम्हरिया प्रखंड के बीनसाई से चेमलाईसाई मार्ग पर स्थित दुघजोड़ी गांव मोड़ के पास सोमवार की सुबह करीब 6:30 बजे एक बड़ा हादसा टल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ,जोड़ा से टाटा जाने वाली कारवा बस सुबह 6:30 बजे हाटगम्हरिया के समीप बीनसाई से चेमलाईसाई मार्ग पर स्थित दुघजोड़ी गांव मोड़ में बारिश के कीचड़ सड़क पर होने से बस चालक अनियंत्रित हो गई जिससे पलटने से बची, लेकिन समय रहते चालक ने नियंत्रण पा लिया, जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। हालांकि बस में सवार किसी भी यात्री को कोई जान मल का नुकसान नहीं हुई। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बाहर आ गए। स्थानीय लोगों की तत्परता और चालक की सूझबूझ से एक संभावित हादसा टल गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...