मथुरा, अक्टूबर 25 -- दिल्ली के गुरुद्वारा मोती बाग साहिब से पटना साहिब में तख्त हरमंदिर तक निकाली जा रही "गुरु चरण यात्रा" (पवित्र जोड़ा साहिब) शुक्रवार की देर सायं मथुरा के मसानी मार्ग स्थित गुरु नानक बगीची गुरुद्वारा पहुंचने पर सिक्ख समाज के लोगों भव्य स्वागत किया। दिल्ली से चलकर तीर्थयात्रा में गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज और माता साहिब कौर जी के "पवित्र जोड़ा साहिब" (पवित्र जूते) लेकर मुख्य यात्रा के मुख्य संयोजक इम्प्रीत सिंह बक्सी और संयोजक जसवीर सिंह लेकर बीती रात फरीदाबाद में विश्राम करके कोसीकलां में पप्प ढाबे पहुंची। जहां उसका स्वागत कोसीकलां के सिक्ख संगत ने स्वागत किया। इस अवसर पर जिले के प्रभारी एवं बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने प्रदेश सरकार की तरफ से स्वागत किया। शुक्रवार की देर रात्रि में मसानी स्थित गुरुद्वारा नानक ...