गोरखपुर, दिसम्बर 15 -- गोरखपुर, निज संवाददाता गोरखनाथ ओवरब्रिज और खजांची फ्लाईओवर का काम एक सप्ताह में पूरा होने का दावा किया जा रहा है। गोरखनाथ में बनाए जा रहे दूसरे ओवरब्रिज में गर्डर और सेतु को जोड़ दिया गया है,जबकि खजांची फ्लाईओवर में बचे मात्र एप्रोच निर्माण का ढांचा तैयार हो गया है। दोनों कार्य पूरा होने के बाद लोड टेस्ट होगा। संभावना है कि जनवरी में खिचड़ी मेला से पहले ही दोनों सेतु का उद्घाटन हो जाएगा। गोरखनाथ ओवरब्रिज में सात दिसंबर को ही कंक्रीट कार्य पूरा हो गया है। कंक्रीट सेट होने में 27 दिन लगेंगे, उसके बाद लोड टेस्ट के लिए रेलवे को पत्र लिखा जाएगा, जबकि खजांची फ्लाईओवर में एप्रोच निर्माण के बाद लोड टेस्ट होगा, इसमें कंक्रीट पहले से ही सेट है। गोरखनाथ ओवरब्रिज में रेलवे लाइन के ऊपर डी आकार का लोहे का बो स्टिंग गर्डर सहित सभी...