देवघर, जून 17 -- मधुपुर, प्रतिनिधि। आसनसोल पटना मुख्य रेल खंड पर जोड़ामो स्टेशन के अप स्टार्टर सिग्नल के पास रेल पोल संख्या 283/35-28/1 ए के समीप अप रेल ट्रैक पर एक 65 वर्षीय व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव पुलिस ने बरामद किया। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ व जीआरपी अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी लिया। पुलिस ने मृतक की पहचान पाथरोल थाना क्षेत्र के कोल्हार निवासी कामदेव गोस्वामी के रूप में की है। मृतक के दो पुत्र महेन्द्र गोस्वामी और उपेन्द्र गोस्वामी ने अपने पिता के शव का पहचान किया है। पाथरोल थाना की पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया है। पुलिस ने बताया की मृतक किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आकर हादसे का शिकार हुआ है। मामले में पाथरोल थाना में यूडी का मामला दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...