धनबाद, अगस्त 12 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा को-ऑपरेटिव कॉलोनी की रहने वाली इंटर की 19 वर्षीय छात्रा का अपहरण करने का मामला सामने आया है। इस मामले में छात्रा के पिता ने बरमसिया चंदनकियारी के सैफ शैयद जाफर अंसारी, फिरोज अंसारी, सारिक जफर अंसारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने छात्रा के पिता के बयान पर जोड़ापोखर थाना में भारतीय न्याय संहिता 137(2), 87, 61(2) दर्ज कर लिया है। छात्रा की बरामदगी को लेकर पुलिस छापामारी शुरू कर दी है। वही घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस को दिए शिकायत में छात्रा के पिता ने कहा है कि 21 जून को मेरी बेटी घर से सिंदरी कॉलेज जाने के निकली थी। देर शाम तक नहीं लौटी। इस मामले में जोड़ापोखर थाना में सनहा दर्ज किया गया था। छात्रा के पिता ने बताया कि मैं अपने स्तर से काफ...