धनबाद, फरवरी 27 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के भूलन बरारी के पीछे लोहा काटने को लेकर दो गुटों में भिड़ंत हो गई है । जिसके बाद बस्ती में भगदड़ मच गई। बताते हैं कि भूलन बरारी कोलियरी कार्यालय के पीछे डोम धौड़ा के समीप ओबी डंपिंग के दौरान लोहा का एक बड़ा टुकड़ा गिरा था। जिसके बाद दो बस्ती डोम धौड़ा और नूनीडीह बस्ती के कुछ युवक उसको काटकर ले जाने के पहुच गए । युवकों के दोनों गुट लोहा काटने के लिए कटर मशीन लगा दिए । जिसके बाद विवाद शुरू हो गया। एक गुट ने बीसीसीएल प्रबंधन को सूचना दी। जिसके बाद सीआईएसएफ की पेट्रोलिंग गाड़ी पहुच गई । जिसके बाद युवकों में भगदड़ मची। खबर मिलने के बाद स्थानीय कुछ महिलाओं ने पहुच कर विरोध जताया है। महिलाओं का कहना है कि आए दिन लोहा को लेकर हो हंगामा मारपीट होते रहते रहता है। यहा कभी अप्रिय घटनाहोस...