धनबाद, मार्च 6 -- जोडापोखर, प्रतिनिधि। सेल जीतपुर कॉलोनी निवासी व सेल कर्मी सरजू हजाम के घर का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना के वक्त परिजन घर पर नही थे। घटना की सूचना पीड़ित सरजू ने मोबाइल फोन से जोडापोखर पुलिस को दी है। पुलिस जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची थी परंतु कितने की संपत्ति चोरी हुई उसका पता नही चल पाया है। पड़ोसी ने बताया कि सरजू की पत्नी देवन्ती देवी का देहांत 26 फरवरी को जीतपुर में ही हुआ था। सरजू अपनी पत्नी का दाह संस्कार करने को लेकर पूरे परिवार के साथ गिधौर बिहार चले गए है। घर में ताला बंद था। बुधवार की सुबह पड़ोसी की बिजली का तार खराब हो गया था। जब वह उसकी मरम्मती को लेकर ऊपर चढ़ा तो देखा कि बाहर से तो दरवाजा बंद है। परंतु चहारदीवारी के अंदर कमरे का ताला टूटा हुआ है। समान सारे बिखरे पड़े है। पड़ोसी ने...