धनबाद, दिसम्बर 27 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डुमरी दो नंबर में शुक्रवार को स्थानीय जूता गेट निवासी 47 वर्षीय संतोष शर्मा का शव कीचड़युक्त एक गड्ढे से मिला। घटना की सूचना मिलते ही संतोष के परिजन सहित दर्जनों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। जोड़ापोखर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। परिजनों ने संतोष शर्मा की हत्या होने की आशंका जताई है। परिजनों ने स्थानीय दो लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया और आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार की मांग करने लगे। लोगों ने पुलिस को उठाने से रोक कर विरोध किया। इसके चलते शव घटनास्थल पर शाम तक पड़ा रहा। घटना के बाद संतोष की पत्नी तथा उसके दो पुत्रों का रो-रोकर बुरा हाल है। मामले में पुलिस संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल के प...