धनबाद, मई 19 -- जोड़ापोखर। जोड़ापोखर क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ते ही जा रही है। अपराधी एक के बाद एक घटना को अंजाम दे रहे है। वही पुलिस हवा में लाठी भांज रही है। जीतपुर में दो सेल कर्मियों के बंद आवास से लाखों की चोरी का मामला अभी दर्ज भी नहीं हुआ। वही शनिवार की रात अपराधियों ने जियलगोरा सीआईएसएफ कैंप के समीप रहने वाले कोल कर्मी अवधेश यादव के बंद आवास को निशाना बनाया। आवास का ताला तोड़कर करीब तीन लाख की संपति चुरा ले गए। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि शनिवार की रात में धनबाद स्टेशन से परिवार को लाने के लिए गये थे। घर में ताला बंद था। तभी चोरों ने ताला तोड़कर घटना को अंजाम दे दिया। चोर ताला तोड़कर घर में घुस गए। अलमीरा का ताला तोड़कर उसमें रखें जेवरात सोने का हार, सोने का चेन, दो जोड़ा सोने का अंगूठी, झुमका, चांदी का पायल सहित अन्य समान ...