धनबाद, मार्च 8 -- जोडापोखर। सुरक्षा व्यवस्था एवं पुलिस पब्लिक समन्वय बनाने को लेकर गुरुवार को जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजकुमार सिन्हा ने जामाडोबा बाजार में व्यवसाईयों के साथ बैठक की। थाना प्रभारी ने व्यवसाईयों से परिचय किया। कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से रात्रि प्रहरी रखे। घर में ताला बंद बाहर जाने वाले परिजन पुलिस को सूचना देकर जाये। ताकि चोरी जैसी घटना पर विराम लगाया जा सके। बाजार के लोग रात्रि में गार्ड जरूर रखे। सम्भव है तो सीसीटीवी कैमरा लगाए। उन्होंने कहा कि बाजार में जो लोग ठेला लगाकर अतिक्रमण किए हैं। उनसे थोड़ा सड़क को छोड़कर लगाने की बात कही। अभिभावक नाबालिक बच्चों को बाईक चलाने नहीं दे। 18 वर्ष वाले बच्चों को हिदायत दिया कि ट्रिपल लोड में बाइक न चलाए अन्यथा करवाई की जाएगी। चेंबर के आरिफ सिद्दकी ने बाजार के लोगों से मिलकर पुलिस को ...