धनबाद, जुलाई 19 -- झरिया। जोड़ापोखर थाने की जमीन पर दावा करने वाले शारदा आनंद सिंह को झरिया अंचल अधिकारी मनोज कुमार ने नोटिस जारी किया है। शारदानंद सिंह को जमीन के कागजात के साथ एक सप्ताह के अंदर उपस्थित होने के लिए कहा है। सीओ ने कहा कि जोड़ापोखर मौजा नंबर 110, खाता नंबर प्लॉट नंबर 832, रकबा 2789, जमीन 2.5 कट्ठा को आपके द्वारा 30 अप्रैल 2012 को दलील दिखाया गया है। इसमें खरीद करने का जिक्र है। उक्त भूमि गैर आबाद खाते की है। 26 जुलाई तक कागजजात प्रस्तुत नहीं करने पर दाखिल खारिज को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...