जमशेदपुर, नवम्बर 29 -- पटमदा प्रखंड अंतर्गत जोड़सा सबर टोला में प्रधानमंत्री जन मन आवास योजना के तहत बने 17 नए आवासों और कुम्हार पाड़ा में अबुआ आवास के 3 लाभुकों के घरों का गृहप्रवेश कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुखिया जबारानी सिंह ने विधिवत रूप से गृह प्रवेश करवाया। नया आवास मिलने पर लाभुकों के चेहरों पर खुशी दिखाई दी। पंचायत सचिव कलेबर मुर्मू ने बताया कि जोड़सा सबर टोला में कुल 34 सबर समुदाय के लाभुकों को पीएम जन मन आवास की स्वीकृति मिली थी, जिनमें से 17 लाभुकों ने निर्माण कार्य पूरा कर लिया है। वहीं कुम्हार पाड़ा में भी 3 लाभुक अपने आवास निर्माण कार्य को पूरा कर चुके हैं। मौके पर उप मुखिया गोविंद सिंह, मुखिया प्रतिनिधि रूपेण सिंह, वार्ड सदस्य देवेंद्र कुंभकार और समाजसेवी गोकुल चंद्र दास उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...