हल्द्वानी, नवम्बर 26 -- हल्द्वानी। निर्मला कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में संविधान दिवस पर एक जीवंत कार्यक्रम हुआ, जिसमें भारतीय संविधान में निहित मूल्यों पर प्रकाश डाला गया। समारोह की शुरुआत राष्ट्रगीत के गायन से हुई, जिसके बाद संविधान निर्माताओं के सम्मान में भाषण और कविता प्रस्तुत की गई। मुख्य अतिथि निर्मला तिवारी ने छात्रों और शिक्षकों के उत्साह की प्रशंसा की। प्रधानाचार्य सिस्टर स्मिता मैथ्यू ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया और छात्रों को संविधान दिवस की बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...