घाटशिला, मई 25 -- गालूडीह। वनकाटी पंचायत के जोजोगोडा़ में आम के पेड़ के नीचे गांव की समस्या को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया।यह ग्राम सभा ग्राम प्रधान रघु माडी की अध्यक्षता में की गई।इस ग्राम सभा में जोजोगोडा़ और बेतालपुर की महिला पुरुष भाग लिए थे।प्रथमिक समस्या पानी की समस्या सबसे बड़ी और जटिल समस्या बताई गई जिसको लेकर दोनों टोला के महिला पुरुष परेशान हैं। इसके बाद टोला में ना तो एक भी अबुआ आवास और ना ही प्रधानमंत्री आवास ही मिल पाया है।मंइया सम्मान योजना से काफी महिला वंचित है,बैठक में जाहेरस्थान की घेराबंदी, स्ट्रीट लाइट और कल्ब भवन की मांग रखी गई। ग्राम सभा में सभी समस्याओं की सुची बनाई गई और हस्ताक्षर युक्त आवेदन मंत्री के नाम तैयार किया गया।इधर जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा चरण मुर्मू ने भी मंत्री रामदास सोरेन के आदेश के बाद जोजोग...