घाटशिला, मई 18 -- गालूडीह। वनकाटी पंचायत से जगन्नाथपुर चौक की ओर जा रहे झारखंड सरकार के मंत्री रामदास सोरेन का काफिला उस समय रुक गया जब बेतालपुर गांव के जोजोगोडा़ टोला की महिलाओं ने जगन्नाथपुर के पास उन्हें रोक लिया। महिलाओं ने मंत्री के सामने अपने गांव की गंभीर समस्याएं रखीं।उन्होंने बताया कि विगत कई दिनों से गांव का ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है, जिससे रातें अंधेरे में गुजर रही हैं। ट्रांसफार्मर बनवाने के लिए ग्रामीणों ने घर-घर जाकर चंदा इकट्ठा किया था, लेकिन वह कुछ ही समय में फिर से खराब हो गया। इसके अलावा गांव में अब तक एक भी अबुआ आवास नहीं बना है और जलमीनार भी लंबे समय से खराब पड़ा है।महिलाओं ने कहा कि मैया सम्मान योजना के तहत भी बहुत सी महिलाएं लाभ से वंचित हैं। अपनी समस्याएं बताते हुए कई महिलाएं भावुक होकर रो पड़ीं। उन्होंने पंचायत मुख...