नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि वह राजस्थान की जोजरी नदी में प्रदूषण से संबंधित स्वतः संज्ञान मामले में नौ अक्तूबर को आदेश पारित करेगा। राजस्थान की 'जोजरी नदी में प्रदूषण से 20 लाख लोगों की जान जोखिम में शीर्षक वाला यह मामला न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए आया। पीठ ने राजस्थान सरकार की ओर से पेश वकील से कहा कि हम दशहरे की छुट्टियों के बाद मामले में आदेश देंगे। इसके बाद पीठ ने मामले को नौ अक्तूबर के लिए सूचीबद्ध कर दिया। जब राज्य सरकार के वकील ने कहा कि एनजीटी ने भी नदी में अपशिष्टों के निर्वहन को लेकर कुछ आदेश पारित किए हैं, तो पीठ ने कहा कि हमें इसकी जानकारी है। इसके बाद पीठ ने राज्य सरकार के वकील को अनुमति दी कि यदि वह चाहें तो इस मामले में एक नोट दाखिल कर सकते ...