काशीपुर, नवम्बर 15 -- बाजपुर, संवाददाता। अल्मोड़ा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक सुल्तानपुर पट्टी के शाखा प्रबंधक ने गांव जोगीपुरा निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत में कहा गया है कि आरोपी ने 800 वर्ग फीट के प्लॉट को बैंक में बंधक रखकर पांच लाख रुपये का लोन लिया था, लेकिन बाद में उसी बंधक संपत्ति को गैरकानूनी तरीके से रजिस्टर्ड दाननामा के माध्यम से दो व्यक्तियों के नाम कर दिया। शाखा प्रबंधक सुनील कुमार जोशी द्वारा दी गई तहरीर में उल्लेख है कि ग्राम जोगीपुरा निवासी आरोपी ने अपनी संपत्ति खाता संख्या 00076, खसरा नंबर 11-अ मिं, रकबा 20x40 (800 वर्ग फुट/74.399 वर्ग मीटर)को 15 फरवरी 2024 को बैंक में गिरवी रखकर व्यक्तिगत ऋण प्राप्त किया था। वर्तमान में ऋण राशि 4,69,567 रुपये तथा अन्य खर्चे बकाया चल रहे हैं। प्रब...