बरेली, जुलाई 10 -- जोगीनवादा गोलीकांड के आरोपियों पर बारादरी पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। गैंग लीडर सौरव राठौर समेत 7 बदमाशों के खिलाफ इंस्पेक्टर बारादरी की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है। बदमाशों के खिलाफ अलग-अलग थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं। बारादरी के जोगीनवादा में बीते वर्ष 9 दिसंबर को होलिका दहन स्थल के पास लखन राठौर और प्रेमपाल राठौर पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी। इस मामले में सौरव राठौर गैंग का नाम सामने आया था। पुलिस की जांच में पता चला था कि बदमाशों के खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। इंस्पेक्टर बारादरी ने सौरव राठौर और उसके साथी बदमाशों के खिलाफ थाने में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कराया है। गैंग लीडर सौरव के अलावा शिव राठौर, उसके भाई आकाश राठौर, विशाल राठौर, लालू पटेल, टिंकू राठौर और संतोष साहू के खिलाफ गैंगस्टर लगाया गया ...