पीलीभीत, दिसम्बर 29 -- पीलीभीत। पीलीभीत-बीसलपुर हाईवे पर जोगीठेर के पास बने टोल प्लाजा के कर्मियों ने कार चालक के साथ मारपीट की। कार चालक से मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ है। यहां से गुजर रहे लोगों ने वीडियो बना कर वायरल कर दिया। कोहरे में वाहन चालक से मारपीट करने के मामले में अब तक हांलाकि कोई लिखित तहरीर या शिकायत नहीं की गई हजोगीठेर के पास टोल प्लाजा पर कर्मियों द्वारा चालक से मारपीट किए जाने का मामला एकाएक चर्चा में आ गया। बताया गया है कि इस वीडियो की जांच के लिए टोल पर लगे कैमरे चेक किए जा रहे हैं। इसके बाद कोई अग्रिम कार्रवाई की जा सकेगी। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...