दरभंगा, सितम्बर 12 -- जाले। रेल विभाग की ओर से जोगियारा और कमतौल रेलवे स्टेशन पर दरभंगा-पाटलीपुत्र इंटरसीटी एक्सप्रेस, अमृत भारत एक्सप्रेस और जयनगर-रक्सौल एक्सप्रेस के ठहराव की तिथि और समय निर्धारित कर दिया गया है। 11-12 सितंबर की रात गाड़ी संख्या पटना से चलकर दरभंगा आने वाली पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस (15508) 12. 01 बजे से दो मिनट के लिए रुकेगी, वहीं दरभंगा से पटना जाने वाली पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस 15507 रात 3.31 मिनट पर दो मिनट का ठहराव दिया गया है। इसी रेलवे स्टेशन पर दरभंगा से गोमतीनगर जाने वाली अमृत भारत (15561) 13 सितंबर से दिन के 3 बजे और गोमतीनगर से दरभंगा आने वाली अमृत भारत (15561) 14 सितंबर रात से 10.38 मिनट पर दो मिनट के लिए रुकेगी। दूसरी ओर कमतौल रेलवे स्टेशन पर जयनगर से भाया दरभंगा जंक्शन रक्सौल जाने वाली डेमू ट्रेन ...