लातेहार, सितम्बर 9 -- संवाद-9 जोगियाडीह में दिवाली जतरा को लेकर जतरा समिति ने की बैठक बालूमाथ,प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के जोगियाडीह गांव के जतरा मैदान में मंगलवार को दिवाली (सोहराय) जतरा को लेकर जतरा समिति की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जतरा से संबंधित कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि ग्राम जोगियाडीह,सोपाराम एवं बालूमाथ ग्रामीणों के साथ एक सामूहिक बैठक अगली मंगलवार को जतरा मैदान,जोगियाडीह में आयोजित की जाएगी। बैठक में जतरा समिति के संरक्षक प्रदीप गंझु एवं सुरेश गंझु,अध्यक्ष प्रेमचंद भोगता, सचिव पिंटू नायक,कोषाध्यक्ष माइकल कुजूर,उपाध्यक्ष प्रवीण गंझु, शंभू गंझु,सनोज उरांव,काबिल उरांव, सह सचिव लालदेव गंझु मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा सक्रिय सदस्य दिलीप कुमार,अनिल गंझु, रोबिन उरांव,संतोष गंझु,राजा लोहरा, स...